महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर श्रद्धालुओं को मिला Pakistan जाने का वीजा, इस दिन जाएगा जत्था

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 06:56 PM (IST)

अमृतसर - महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के मौके पर पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 316 तीर्थयात्रियों का वीजा मिल गया है। जत्था 21 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।

शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी को लेकर गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब लाहौर में होने वाले समारोह में भाग लेने के कारण 339 तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के अन्य गुरुधामों की यात्रा के लिए पासपोर्ट वीजा बनवाने के लिए भेजा गया था, जिनमें से 316 को वीजा दिया प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास ने 23 तीर्थयात्रियों के नाम काट दिए हैं। 21 जून को शिरोमणि कमेटी कार्यालय से जत्था रवाना किया जाएगा, जो कि 30 जून को वापस आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News