जालंधरवासियों हो जाएं सावधान, नहीं तो कटेगा... 15 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट शुरू होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:39 AM (IST)

जालंधर (खुराना) : नगर निगम अब शहर में कचरा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके तहत, मौके पर ही चालान काटने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस कार्य के लिए निगम ने एक बैंक से अनुबंध किया है, जो निगम को 10 चालान मशीनें उपलब्ध कराएगा।
यह प्रोजेक्ट 15 अगस्त से मेयर वनीत धीर द्वारा शुरू किया जाएगा। इसके तहत न केवल आम नागरिक, बल्कि कमर्शियल संस्थान भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। चालान मशीन से तुरंत प्रिंट होकर मिलेगा और यदि लोग चाहें, तो मौके पर ही जुर्माना भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नगर निगम का कहना है कि इस कदम से शहर में स्वच्छता व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन में सुधार होगा तथा लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here