तेल वाला कैंटर अगवा करके ले जाने वाला एक आरोपी गोला-बारूद सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 05:27 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): स्थानीय थाना सिटी पुलिस की तरफ से हथियारों की नोक पर एक तेल कैंटर चालक को घायल करके अगवा करके ले जाने वाले दो आरोपियों में से एक को गोला-बारूद और कैंटर सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि आरोपी के दूसरे साथी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरपाल कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी घल्लखुर्द जो हाइवे चहल रोड पर ढाबा चला रही है ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह अपने भतीजे पलविन्दर सिंह के साथ ढाबे पर मौजूद थी तो एक तेल का कैंटर जिसको चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र अमर सिंह चला रहा था और उसके साथ कंडक्टर निशान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी जिला तरनतारन, जो पहले भी उसको कई बार भट्टियां जलाने के लिए कैंटर में से तेल निकाल कर बेच देते थे, ढाबे पर आए। बयानकर्ता अनुसार जब यह दोनों कैंटर ढाबे के पिछली तरफ खड़ा करके तेल निकाल रहे थे तो एक कार में दीपक चुवसिया निवासी जंडियाला और सुखदेव सिंह निवासी गोइन्दवाल आए।

यह भी पढ़ेंः अज्ञात कैंटर की टक्कर से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

इनमें से सुखदेव सिंह ने चालक गुरप्रीत सिंह को बाजुओं से पकड़ लिया और दूसरे आरोपी दीपक चुवसिया ने रिवाल्वर निकाल कर गुरप्रीत सिंह की टांग पर फायर कर उसको अपनी कार में बिठा लिया। बयानकर्ता अनुसार यह दोनों आरोपी अपनी कार के साथ ही तेल वाला कैंटर कंडक्टर निशान सिंह को चलाने के लिए कहकर साथ ही अगवा करके ले गए। इस मामले में सहायक थानेदार राजपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी के पास से 32 बोर रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोल कारतूस और एक राइफल 315 बोर और अगवा किया कैंटर भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी वारदात: जमीनी विवाद के चलते 2 भाइयों की गोलियां मार कर हत्या

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इन आरोपियों ने तेल का कैंटर अगवा करके मचाकी मल्ल सिंह हैड सरहिन्द फीडर नहर के पास खड़ा किया हुआ जिस पर पुलिस पार्टी की तरफ से रेड मारकर आरोपी दीपक चुवसिया को उक्त अनुसार गोला-बारूद सहित काबू कर लिया गया जबकि दूसरे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है जिससे इसके दूसरे साथी सहित कार की बरामदगी भी हो सके जो इन दोनों ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करी थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News