पुलिस ने कसा शिकंजा, चोरी के वाहनों सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 04:00 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): स्थानीय पुलिस वाहन चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना दोरांगला के इंचार्ज जबरजीत सिंह ने बताया कि सुरिंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी सुलतानी ने शिकायत दी कि उसकी अड्डा सुलतानी में करियाने की दुकान है। 22 नवम्बर को उसका मोटरसाईकल चोरी हो गया है, जिसकी जांच करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र गुरमेज सिंह वासी सहूर कलां थाना कलानौर ने चोरी किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी हरजीत सिंह से जब पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल के अलावा एक अन्य मोटरसाईकल व एक एकिट्वा बरामद हुई। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here.