14 किलो गांजे संग एक काबू

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 10:54 AM (IST)

खन्ना(स.ह.): डी.एस.पी. राजन परमिंदर सिंह के निर्देशों पर थाना सिटी-1 की पुलिस द्वारा शनिवार को एक व्यक्ति को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज किया है।

सिटी-1 एस.एच.ओ. कुलजिंदर सिंह एवं थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में हवलदार शमशेर सिंह एवं हवलदार गुरप्रीत सिंह ने जब स्थानीय दाना मंडी के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखते हुए घबरा गया तथा पीछे को मुड़ने लगा तो शक के आधार पर उसको रोकते हुए जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 14 किलो गांजा बरामद हुआ। कथित आरोपी की पहचान अशोक निवासी चौक हरिहर जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। 

पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. की धारा के अधीन मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बाहरी राज्य से गांजा खरीदकर पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ जारी है। एस.एच.ओ. ने बताया कि उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही रिमांड लेने के उपरांत फिर से गहनता से पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News