पंजाब में होंगी एक लाख नई भर्तियां, कैप्टन सरकार जल्द पेश करेगी प्रस्ताव

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:29 PM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब में नौकरी का वादा कर सरकार में आई कांग्रेस को इस मुद्दे के चलते विपक्ष ने कई बार सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपना ये चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी कस ली है। पंजाब में कोरोना संकट के बीच राज्य का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से चलाए जाने वाले उनके 'आस्क कैप्टन' प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर ऐलान किया कि आगामी समय में सरकारी विभागों में एक लाख नई भर्तियां की जाएंगी। इसमें से 50 हजार पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमंडल में पेश किया जाएगा जबकि बाकी बचे 50 हजार पद अगले साल भरे जाएंगे।  

गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन में लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे है जिससे लोगों के व्यापार ठप हो चूका है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में विस्तार हो रहा है जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पंजाब में बीते दिन भी कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृत्कों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News