ड्रग तस्कर जगदीश भोला की बढ़ी मुश्किलें, एक और मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 02:04 PM (IST)

नंगलः पुलिस ने ड्रग तस्कर जगदीश भोला पर माइनिंग का मामला दर्ज किया है।  गौरतलब है कि जगदीश भोला  पहले ही जेल में है और उस पर करोड़ों रुपए का ड्रग सप्लाई का मामला चल रहा है। पुलिस ने जगदीश भोला और उसके पार्टनर भल्ला स्टोन क्रेशर के मालिक राजकुमार पर माइंस एंड मिनरल्स एक्ट 1957 के अधीन आईपीसी 1866 सेक्शन 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

ड्रग तस्कर जगदीश भोला अब एक बार फिर सुर्खियों में है। रूपनगर तहसील नंगल के गांव नांगरां में उसकी जमीन को ईडी द्वारा अटैच कर लिया गया है। उस जमीन पर हो रही नाजायज माइनिंग के चलते गैरकानूनी माइनिंग का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि वह अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया के कारण सुर्खियों में रहा हैं ।  

एसपीडी रमिंदर सिंह ने बताया कि  नाजायज माइनिंग हो रही थी, उस जमीन के मालिक भल्ला स्टोन क्रेशर मुख्य तथा आरोपी जगदीश भोला जो ड्रग तस्कर मामले में जेल में बंद है।  दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News