करोड़ों के Online सट्टे का पर्दाफाश, पंजाब-चंडीगढ़ के बड़े अफसरों पर गिर सकती है गाज!
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : आयकर विभाग ने ऑनलाइन सट्टे के मामले में पंजाब समेत कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी की है। सूत्रों से पता चला है कि 500-600 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टे के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैकेट में पंजाब और चंडीगढ़ के कई बड़े अफसरों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में उक्त अफसरों पर बड़ी गाज गिर सकती है। यह भी पता चला है कि ये अफसर सट्टे की कमाई में हिस्सा लेते थे। उक्त अफसरों में एसपी से लेकर एसएसपी रैंक के अफसर शामिल हैं।
यह भी माना जा रहा है कि आयकर विभाग जल्द ही इन अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगा। सूत्रों के मुताबिक, यह सट्टा रैकेट दुबई और जॉर्जिया से चलाया जा रहा था और इसी सिलसिले में आज आयकर विभाग ने चंडीगढ़ में भी छापेमारी की है। फिलहाल, पूरी सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here