Punjab: वाहन चालक जरा ध्यान दें!, आपके लिए ही है यह जरूरी खबर नहीं तो आज से ...
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 09:55 AM (IST)
जालंधर: पंजाब के वाहन चालकों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है कि आज से यानि 26 जनवरी से चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब के 4 जिलों जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और मोहाली में भी ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इन शहरों के ट्रैफिक सिग्नल पी.टी.जेड., ए.एन.पी.आर. पर बुलेट कैमरे लगाए दिए गए हैं, जिनके जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे। इस प्रक्रिया का परीक्षण दिसंबर और जनवरी माह के दौरान किया गया है। अब 26 जनवरी से यह प्रक्रिया लागू हो जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान जारी कर उनके पते पर भेज दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया में सिग्नल तोड़ने, स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने तथा हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कैमरों के माध्यम से ई-चालान जारी किए जाएंगे। यह चालान ऑनलाइन जारी कर वाहन के पंजीकृत मालिक के पते पर पहुंचाया जाएगा, जिसका भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा।
यदि चालान का भुगतान नहीं किया गया तो क्या होगा?
चालान जारी होने के बाद यदि उसका भुगतान नहीं किया गया तो वाहन की आरसी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉक कर दी जाएगी, जिसके कारण भविष्य में यह आरसी उपलब्ध नहीं हो सकेगी।आर.टी.ओ. को. कार्यालय में स्थानान्तरण या रिन्यू आदि संभव नहीं होगा। ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में यह प्रक्रिया राज्य के अन्य जिलों में भी लागू की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here