राहतभरी खबर: पंजाब में आज सिर्फ एक मामला आया सामने, 245 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 07:25 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ के बीच पंजाब से राहत वाली खबर आई है। पंजाब से आज सिर्फ एक मामला सामने आया है। इससे पंजाब में कोरोना मरीज़ों की संख्या 245 हो गयी है जबकि अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।      

जालंधर से आया एक नया मामला 
जालंधर में सोमवार को कोरोना वायरस के एक नए केस की पुष्टि की गई है। यहां मखदूमपुरा के रहने वाले शाहिद नामक व्यक्ति का कोरोना टैस्ट पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद  जिले में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 48 पर पहुंच गई है।

PunjabKesari

पाकिस्तान नागरिकों की जांच करने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव 
पाकिस्तान के कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों का अटारी सरहद पर चेकअप करने वाली सेहत विभाग की टीम का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके अलावा इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इन अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पाकिस्तान गए कोरोना मरीज़ों की जांच की थी।

फ़िरोज़पुर के पहले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव  
फ़िरोज़पुर के पहले कोरोना पॉजिटिव परमजोत सिंह के संपर्क में आए लोगों के भेजे गए 35 सैंपलें में से 15 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस रिपोर्ट में उसके नजदीकियों की रिपोर्टों भी शामिल हैं, जबकि पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News