बैसाखी की छुट्टी केवल कांग्रेस सरकार ही रद्द कर सकती है: सुखबीर
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 12:43 AM (IST)

चंडीगढ़(पराशर): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि सिख धर्म और इसकी संस्थाओं के प्रति हमेशा कठोर रवैया रखने वाली कांग्रेस सरकार ही पंजाब में सरकारी छुट्टियों की सूची में से खालसा पंथ के निर्माण दिवस (बैसाखी) पर होने वाली छुट्टी को रद्द कर सकती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्री हरमंदिर साहिब पर टैंकों से हमला और 1984 में सिखों का कत्लेआम करवाने के लिए जिम्मेदार थी। बैसाखी के पवित्र दिवस की छुट्टी रद्द करके पार्टी ने सिख कौम के जख्मों पर दोबारा जख्म छिड़का है। सिख कौम अपनी धार्मिक रिवायतों पर किए गए इस हमले को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
फैसला तुरंत वापस ले सरकार
इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि कितने दुख की बात है कि कांग्रेस सरकार ने बैसाखी के दिन के ऐतिहासिक महत्व, जिस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ का निर्माण किया था, को घटाने की घटिया कोशिश की है। बैसाखी का त्यौहार सभी लोगों द्वारा फसलों की कटाई के दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके लोग गुरुद्वारों में माथा टेकने जाते हैं। इसके अलावा वह नगर कीर्तनों में भी भाग लेते हैं। श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो में इस मौके पर विशेष दीवान सजते हैं। लोगों को इन जश्नों में शिरकत करने से रोकना एक पंजाब विरोधी कदम है जिसका डटकर विरोध किया जाएगा।