कोरोना काल में किसी के साथ ज्यादती नहीं होगी: OP सोनी

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:29 PM (IST)

अमृतसरः चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि कोरोना काल में में किसी भी वर्ग के साथ ज्यादती नहीं की जाएगी। सोनी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की द्वारा सरकारी संस्थानों में लगातार भर्ती की जा रही है और आने वाले समय में इसको ओर भी तेज किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरंदेशी के कारण राज्य के कर्मचारियों को कोरोना संकट के बावजूद समय पर वेतन और अन्य भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावा विकास कार्यों के लिए सरकार लगातार धन जारी कर रही है। इस अवसर पर पंजाब और यू.टी. मुलाज़ीम संघर्ष मोर्चा ने श्री सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के नेता जरमनजीत सिंह, अश्वनी अवस्थी, सुखदेव सिंह मक्खणविंडी और ममता शर्मा ने कहा कि छठे वेतन आयोग की रिपोटर् लागू नहीं करने और राज्य के कर्मचारियों के वेतनमान को केंद्र के बराबर करने, महंगाई भत्ता ने देने, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित नहीं करने पर कर्मचारियों की नाराजगी के बारे में भी मंत्री को अवगत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News