उदघाटन के बावजूद अस्पताल में खुला डायग्नोस्टिक सैंटर बना सफेद हाथी, लोग हुए परेशान

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 05:37 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : पंजाब सरकार द्वारा मरीजों को सस्ते दाम में एम.आर.आई. सीटी स्कैन सहित सभी लैबोरेट्री टैस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल में खोला गया डायग्नोस्टिक सैंटर सफेद हाथी साबित हो रहा है। उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा 3 जनवरी को सैंटर का उद्घाटन करने के बावजूद आज तक सैंटर में किसी भी मरीज का कोई भी टैस्ट शुरू नहीं हो पाया है। सरकार की लापरवाही के कारण मरीजों को अभी भी भारी भरकम रेट पर जहां टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं। वहीं सैंटर के कर्मचारियों का तर्क है कि मशीनों का ट्रायल में तापमान मैंटेन किया जा रहा है। जानकारी अनुसार जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। मरीजों की सुविधा के लिए
 पंजाब सरकार ने मरीजों को सस्ते दामों पर एम.आर.आई. सीटी स्कैन सहित सभी लैबोरेट्री टैस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल में डायग्नोस्टिक सैंटर का निर्माण करवाया था जिसका डिप्टी सी.एम. सोनी ने उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। आज तक इस सैंटर में सीटी व एम.आर.आई. टैस्ट नहीं हुए हैं। 

अस्पताल में आए समाज सेवक जय गोपाल लाली तथा राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि सरकार द्वारा एक तरफ सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए की जगह तथा अन्य सामान मुहैया करवाकर प्राइवेट कंपनी को तैनात किया गया है। अफसोस की बात है कि अभी तक मरीजों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी मरीजों को भारी-भरकम पैसे खर्च कर अपने टैस्ट करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार के ऐसे दावों का क्या फायदा जो कि सिर्फ मूर्ख बनाने तक ही सीमित हो
 अस्पताल प्रशासन और मरीजों को कंपनी के कर्मचारी तर्क दे रहे हैं कि अभी मशीनों का ट्रायल व तापमान मेनटेन किया जा रहा है।

अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. राजू चौहान के अनुसार मरीजों की सुविधा के लिए यह सैंटर खोला गया था। इन टैस्टों के लिए हम मरीज को गुरुनानक अस्पताल या फिर निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में रैफर करते हैं। सैंटर खुलने के बाद भी मरीजों की परेशानी का समाधान नहीं हो पा रहा। इस संबंध में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News