ऑप्रेशन कासो : नशीली गोलियां, हेरोइन, एक देसी कट्टे व 2 कारतूस सहित 5 काबू
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:40 PM (IST)

बंगा ( चमन लाल/राकेश): डॉ. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों में चलाए सर्च ऑप्रेशन कासो अधीन विभिन्न गांव व बंगा शहर ने 350 से अधिक पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की पुलिस टीमें बना कर समाज विरोधी लोगों और नशा तस्करों व पहले से चल रहे मामलों में जमानत पर रहा हुए लोगो की चैकिंग की गई जिस दौरान पुलिस को 5 लोगों से 187 नशीली गोलियां, 5 ग्राम हेरोइन, एक देसी कट्टे सहित 2 कारतूस बरामद कर उन पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए। जबकि एक महिला सहित 3 व्यक्तियों, जो नशा छोड़ना चाहते हैं, को सरकार द्वारा चलाए ओट सैंटरों में भेजा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते डी.एस.पी. बंगा सरवन सिंह बल ने बताया कि जांच दौरान अनमोल पुत्र इन्दर पाल निवासी किराएदार बेदी गैस वाला गांधी नगर बंगा के पास से 47 नशीली गोलियां बरामद की गई। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया इसी प्रकार ही सुलक्खन सिंह उर्फ सुख पुत्र गुरमीत सिंह निवासी हेडीयां थाना मुकन्दपुर के पास 5 ग्राम हेरोइन, अजमेर सिंह उर्फ विक्की उर्फ नेला पुत्र गरीब सिंह निवासी झिंगड़ा के पास से 70 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिनके खिलाफ थाना मुकन्दपुर में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया इसी तरह बहराम पुलिस ने इन्द्र जीत सिह उर्फ हैरी पु्त्र बंसत सिंह निवासी दोधर थाना अजीतवाल जिला मोगा के पास से 70 नशीली गोलियां और हरजीत सिंह उर्फ हरूआ पुत्र बहादर सिंह निवासी मानक थाना सदर फगवाड़ा के पास से एक देसी कट्टा और 2 रौंद बरामद कर आर्म्स एक्ट अधीन मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया इसी तरह ही नशे का सेवन करने वाली महिला कुलदीप कौर उर्फ रोजी पत्नी बलविंदर पाल निवासी शंकर हाल निवासी भौरा जिला शहीद भगत सिंह नगर और 3 अन्य व्यक्ति अमनदीप सिंह पुत्र गुरमीत राम निवासी दुसांझ खुर्द ,लखविन्दर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी करनाना और मनजीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव भुक्खड़ी को सरकार द्वारा चलाए ओट सैंटर में उपचार के लिए भेजा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here