झुग्गियों में रहने वालों के लिए खुशखबरी, पंजाब की मुख्य सचिव ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वालों के लिए अपना खुद का मकान होने के सपने को साकार करने के लिए पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य प्रोग्राम ‘बसेरा’ के तहत 6 जिलों में झुग्गी-झौंपड़ियों में रहते 1996 परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी यहां ‘बसेरा’ योजना के अधीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई संचालन कमेटी की तीसरी मीटिंग में दी गई। जिन 1996 परिवारों को मालिकाना हक दिए गए हैं वह पटियाला, लुधियाना, मानसा, फिरोजपुर, बरनाला और कपूरथला जिलों में बनीं 24 झुग्गी-झौंपड़ियों वाले स्थानों पर रह रहे हैं। बसेरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा करते मुख्य सचिव ने स्थानीय सरकारी विभाग को सर्वेक्षण पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे 11,000 और झुग्गी वालों को मालिकाना अधिकार देने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके।

स्थानीय सरकारी विभाग के प्रमुख सचिव अजय कुमार सिन्हा ने मुख्य सचिव को बताया कि सभी संबंधित डिप्टी कमिश्नरों को योग्य लाभपात्रियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण पूरा करने के लिए कहा गया है जिससे उन्हें मालिकाना अधिकार दिए जा सकें। मीटिंग में एडिश्नल मुख्य सचिव ग्रह अनुराग अग्रवाल, एडिश्नल मुख्य सचिव ग्रामीण विकास और पंचायतें सीमा जैन, प्रमुख सचिव आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग सर्बजीत सिंह, प्रमुख सचिव वित्तीय विभाग के.ए.पी. सिन्हा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विवेक प्रताप और राज्य सरकार के अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News