पंजाब के Schools को जारी हुए आदेश, जल्द निपटा ले ये काम...
punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 04:08 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसर को दिव्यांग अधिकारियों/ कर्मचारियों के मैडिकल सर्टिफिकेटों की जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में पत्र जारी करके विभाग ने 4 अलग-अलग मैडिकल बोर्ड का गठन किया है।
पत्र में लिखा गया है कि दिव्यांगों का मैडिकल टैस्ट, सर्टिफिकेट जांच करके तुरंत विभाग को भेजे जाएं। साथ ही यह भी लिखा गया है कि प्रोफार्मा के अनुसार दफ्तों, स्कूलों की कंसोलिडेटिड सूचना की Soft Copy ई-मेल के जरिए भेजी जाएं। स्कूलों द्वारा सीधे तौर पर भेजी गई सूचना स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रोफामे का कोई भी कॉलम खाली ना छोड़ा जाएं।