लुधियाना में मॉक ड्रिल को लेकर जारी हुए निर्देश, आज शाम 4 बजे...

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:48 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): आज शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल का अर्थ होता है कि एक सायरन पूरे 4 बजे शहर में बजेगा। उस सायरन का मतलब एक सिग्नल देना होता है। जिसके शहर की फिर एक जगह पर वेरका मिल्क प्लांट में मॉक ड्रिल प्लान की गई है। पूरे शहर में इसकी कोई एक्टिविटी नहीं है। इसका मकसद शहरवासियों को बताना है कि मॉक ड्रिल की शुरूआत हो चुकी है। मॉक ड्रिल का अर्थ होता है कि हमने अपने एमरजेंसी रिपोर्ट सिस्टम को चेक करते हैं। फायर सेफ्टी एंबुलेंस, फायर व्हीकल्स पुलिस, नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एन.डी.आर.एफ.) और जो सिविल डिफेंस के कमांडर वालंटियर का सारा सिस्टम आपात की स्थिति में कितनी जल्दी किसी पर काबू पाता है। इसके लिए वेरा मिल्क प्लांट इलाका चुना गया है जहां पर फायर ड्रिल की जाएगी। इसके साथ इंडिस्ट्रियों के मालिकों से अपील की जाती है कि अपनी इंडस्ट्री में भी यह एक्साइज जरूर करवाएं और अपनी इंडस्ट्री में लगे फायर सिस्टम लगा है वह सही है या नहीं। 

रात को 8 से 8.30 बजे तक कई गांवों में ब्लैकआउट होगा। इस दौरान पी.एस.पी.सी.एल. व लोगों से अपील की जाएगी वह लाइटें बंद रखें। लाइटें कम से कम जलाएं। कंपलीट ब्लैकआउट में सहयोग दें। पूरे शहर में ब्लैकआउट नहीं हो रहा है। केवल शहर में 14 से 16 गांवों में  हो रहा है। अगर आप सड़कों  पर हैं तो गाड़ियां सड़क पर रोककर लाइटें बंद कर लें और अपना सहयोग दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News