Punjab : Teachers Day के मौके पर समागम का आयोजन, तैयारियां जोरों पर

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में अध्यापक दिवस के मौके राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 80 अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस के मौके पर मोगा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य रूप से शिरकत करेंगे और इस कार्यक्रम दौरान 80 अध्यापकों को पंजाब सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। 

जिक्रयोग्य है कि हर साल अच्छे व्यवहार व गुणवत्ता के आधार पर अध्यापक दिवस के मौके पर टीचरों को सम्मानित किया जाता है, इसी तरह से इस साल 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस के मौके पर पंजाब भर से 80 टीचरों को सम्मानित किया जा रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से सम्मानित होने वाले 80 टीचरों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिन्हें कल होने जा रहे कार्यक्रम दौरान पंजाब के मुक्यमंत्री भगवंत मान सम्मानित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News