Punjab : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचला 3 बच्चों का पिता, मौके पर ही मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 11:27 PM (IST)

खन्ना : खन्ना में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात नई आबादी चौक के पास की है। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। धर्मेंद्र रेलवे लाइन पार ललहेड़ी रोड खन्ना के रहने वाले थे। मृतक के भाई दिलीप कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र लोहा अलमारी वर्कशॉप में काम करता था। इकबाल सिंह चन्नी ने बताया कि धर्मेंद्र की छाती और मुंह के ऊपर से गाड़ी निकली थी। धर्मेंद्र परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 15 और 18 साल की दो बेटियां और 16 साल का एक बेटा है। परिवार की आजीविका पूरी तरह से उनकी कमाई पर निर्भर थी।
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। सिटी थाना एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह के अनुसार चालक की तलाश जारी है।