निगम ने अकाली दल के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर की बिल्डिंग पर चलाया पीला पंजा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:28 PM (IST)
अमृतसर (रमन) : नगर निगम के एम.टी. विभाग ने शिरोमणि अकाली दल के वर्तमान पार्षद और पूर्व उप-मेयर अवतार सिंह ट्रकां वाले की इमारत पर सुबह करीब 4 बजे पीला पंजा चलाया। इस कार्रवाई के बाद अवतार सिंह ट्रकां वाले की एक व्यक्ति से झड़प हो गई, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारे में मामला गरमा गया और शहर में इस कार्रवाई की खूब चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार घी मंडी चौक स्थित अकाली पार्षद अवतार सिंह ट्रकां वाले की जगह पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके संबंध में निगम अधिकारियों के अनुसार उन्हें दो बार नोटिस भी जारी किए गए, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके संबंध में एम.टी.पी. नरिंदर शर्मा के नेतृत्व में ए.टी.पी. मनजीत सिंह, अंगद सिंह, परमिंदर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, विकास गौतम व डेमोलेशन स्टाफ ने पुलिस बल के साथ मंगलवार सुबह 4 बजे सरकारी मशीनरी का प्रयोग करते हुए निर्माणाधीन इमारत पर पीले पंजे चलाकर कार्रवाई की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

