पंजाब में 17 लाख टन से अधिक धान की आवक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में धान आवक की गति तेज होते ही कल तक 17 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। कल तक 17.13 लाख टन धान की हुई जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 1661272 टन तथा निजी मिल मालिकों ने 51307 टन की खरीद की।पनग्रेन ने 65 हजार टन, मार्कफेड 44 हजार टन, पनसप 31 हजार टन धान की खरीद की। पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन 21 हजार टन तथा भारतीय खाद्य निगम ने 32 हजार टन धान की खरीद की। 

प्रवक्ता ने बताया कि धान की लिफ्टिंग 72 घंटों के बजाय 11 अक्तूबर तक 43 फीसदी हो चुकी है। मिल अलाटमेंट की प्रक्रिया जारी है तथा मिल मालिकों की ओर से रोजाना समझौते के तहत अब तक 2354 मिल अलाट की जा चुकी हैं। मोगा की 290, संगरूर 247, पटियाला 230, लुधियाना (पश्चिम) 198, लुधियाना (पूर्व) 184, मुक्तसर 177, बठिंडा 128, बरनाला 115 तथा फिरोजपुर की 114 मिलें शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News