इंडस्ट्री को Oxygen सप्लाई हुई बंद, Plants के बाहर तैनात हुई पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:17 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या व किसी संभावित खतरे को देखते हुए लुधियाना प्रशासन ने जिले में मौजूद ऑक्सीजन प्लांटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रशासन ने इंडस्ट्री को ऑक्सीजन देने से मना करते हुए कहा कि अभी सिर्फ कोविड मरीजों को ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। जिले में स्थित लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले तीनों प्लांटो के बाहर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। तथा इसकी कालाबाजारी रोकने के लिए एक-एक सिलेंडर का हिसाब रखा जा रहा है।
तीनों प्लांटो की सुरक्षा के लिए पुलिस की पीसीआर वैन लगातार गश्त कर रही है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने व इसमें लिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है। पुलिस इन प्लांटो की एक-एक पल की जानकारी लुधियाना के डीसी को दी जा रही है।
लुधियाना वेल टेक आक्सीजन प्लांट के मुख्य प्रबंधक गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य है लेकिन आनेवाले समय में संक्रमण काफी बढ़ सकता है। जिसे लेकर प्रशासन अभी से अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहता है। इसी को देखते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई इंडस्ट्री को रोक दी गई है तथा केवल कोरोना मरीजों को ही यह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है तथा यह अभी भी पहले वाले रेट में ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here