बेटी को मिलकर खुशी-खुशी घर वापिस लौट रहे पिता के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 04:32 PM (IST)

राहों (प्रभाकर): मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सवार की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना राहों के एस.एच.ओ. हरप्रीत सिंह दहल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव शहाबपुर के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र गुरनेक राम निवासी सहाबपुर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि मेरे पिता गुरनेक राम मेरी बहन को राहों से मिलकर वापिस गांव को जा रहे थे, जब गांव पल्लियां कलां के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज लाइटें आंखों में पड़ने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह सड़क पर गुर गए और उनके सिर और शरीर पर काफी चोटें लगी।

राहगीरों ने उनको उठाकर नवांशहर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौके पर मौत हो गई। एस.एच.ओ. हरप्रीत सिंह दहल ने यह भी बताया कि ए.एस.आई. मोहन लाल ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश वारिसों के हवाले कर दी है। पुलिस द्वारा थाना राहों में 174 की कार्रवाई की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News