एजेंट के झांसे में आए पेंटर ने ऐसे गंवाएं लाखों, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 02:27 PM (IST)

जालंधर: रमानिया में वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर सिविल लाइन स्थित निराला इमीग्रेशन के एजैंट ने पेंटर से 2.70 लाख रुपए ठग लिए। एजैंट ने पेंटर को रमानिया भेजने का कह कर उसका रशिया का टूरिस्ट वीजा लगवा दिया और जब पेंटर ने विरोध किया तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी। 2 साल तक पेंटर एजैंट से पैसे लेने की कोशिश करता रहा लेकिन जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पुलिस को एजैंट के खिलाफ शिकायत दी गई।

थाना नई बारादरी की पुलिस ने एजैंट सोनू निराला पुत्र कमलेश निराला निवासी ग्रीन पार्क के रूप में हुई है। पुलिस ने सोनू निराला की महिला स्टाफ कर्मी किरणजीत सिंह को भी नामजद किया है। शिकायतकर्त्ता रवि पुत्र जसपाल सिंह निवासी सरदार एवेन्यू मजीठा रोड, अमृतसर ने बताया कि वह 2010 को पेंटर का काम करने के लिए मसकट गया था व 2013 को वापिस आ गया। 2019 को फेसबुक पर उसे निराला इमीग्रेशन से एक महिला स्टाफ कर्मी का फोन आया जिसने उसे विदेश में वर्कपरमिट दिलाने का झांसा दिया और कहा कि सारे पैसे वीजा लगने के बाद देने होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2 साल पहले जब वह सिविल लाइन जालंधर स्थित निराला इमीग्रेशन के दफ्तर आया तो उसे एम.डी. सोनू निराला से मिलवाया गया। सोनू ने उसे झांसा दिया कि वह उसका रमानिया में वर्कपरमिट लगा देगा लेकिन उसका 2.80 लाख रुपए खर्चा आएगा। रवि ने एजैंट को 2 लाख रुपए कैश दिए और 70 हजार रुपए बैंक अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए। करीब 3 माह पहले एजैंट ने उसका रशिया का टूरिस्ट वीजा लगवा दिया और कहा कि रशिया में 3 माह काम करने के बाद उसे रमानिया भेज देगा। जब उसने विरोध किया तो एजैंट ने रशिया का वीजा देने से मना कर दिया। आरोप है कि एजैंट ने उसका पासपोर्ट भी नहीं दिया। काफी समय तक रवि एजैंट से पैसे मांगता रहा लेकिन उसने बाद में धमकियां देनी शुरू कर दी।

रवि ने पहले अमृतसर पुलिस को शिकायत दी लेकिन इसकी जांच जालंधर पुलिस को सौंप दी गई। पुलिस ने जांच के बाद सोनू निराला और किरणजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सोनू की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सोनू के खिलाफ पहले भी थाना नई बारादरी में ठगी करने का केस दर्ज हो चुका है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News