भारतीय सीमा में फिर घुसा पाक ड्रोन, BSF ने किए 28 राऊंड फायर

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 08:43 AM (IST)

बमियाल/पठानकोट (मुनीष, आदित्य, शारदा): भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते महत्वपूर्ण कस्बा बमियाल की टींडा पोस्ट पर तैनात बी.एस.एफ. की 121 बटालियन के जवान रात्रि के दौरान सीमा पर गश्त कर रहे थे कि उन्हें रात्रि 12.15 बजे पाकिस्तान की तरफ से भारत की सीमा में ड्रोन आता हुआ दिखाई दिया।

बी.एस.एफ. जवानों ने उक्त ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ड्रोन की एक्टिविटी बंद हो गई। इसके पश्चात रात्रि 12.40 बजे बी.एस.एफ. जवानों ने ड्रोन को फिर भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा तो उस पर 28 राऊंड फायर किए। फायरिंग के बाद ड्रोन की एक्टिविटी बंद हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके चलते प्रात: थाना नरोट जैमल सिंह, थाना तारागढ़, थाना सदर, पुलिस चौकी बमियाल की पुलिस व घातक कमांडो टीम ने डी.एस.पी. (ग्रामीण) जगदीश राज के नेतृत्व में बी.एस.एफ. व सेना के जवानों के साथ ड्रोन एक्टिविटी देखे जाने वाले स्थान पर सर्च ऑप्रेशन चलाया परंतु कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News