पाक की खुफिया एजैंसी ISI फिर से माहौल खराब करने की फिराक में : चेतन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 10:55 AM (IST)

अमृतसर  (जशन): शिव सेना हिन्दुस्तान के पदाधिकारियों की हंगामी बैठक स्थानीय हाल गेट पर पंजाब उप प्रधान चेतन कक्कड़ की अध्यक्षता में बुलाई गई। पंजाब उप-प्रधान चेतन कक्कड़ ने कहा कि बीते दिन केंद्रीय खुफिया एजैंसियों ने एक खुलासा कर कहा कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. फिर से खालिस्तान समर्थकों के साथ पंजाब राज्य का माहौल खराब करने की फिराक में है।


उक्त विश्व भर में बदनाम हो चुकी पाक की गुप्तचर एजैंसी फिर से आतंकवादी सरगर्मियां बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जिसको शिव सेना हिन्दुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। विगत समय पंजाब राज्य में उक्त एजैंसी ने गैंगस्टरों के हाथों कई हिन्दू नेताओं को जान से मरवा दिया और कइयों पर जानलेवा हमले हुए। एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक पंजाब राज्य के लगभग 136 हिन्दू नेता टारगेट पर हैं, जो एक गहरी चिंता का विषय है।

 


उन्होंने गुप्तचर एजैंसी के खुलासे के बाद राज्य सरकार से अपील करते कहा कि वह हिन्दू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाए। इस अवसर पर जिला प्रधान सौरव सेतिया, राहुल अरोड़ा जिला उप प्रधान, विक्रम शर्मा, रितेश, कुनाल भट्टी, भोलू, अमित सेतिया आदि उपस्थित थे।

Related News

पंजाब के इस इलाके में Firing, घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल

पंजाब का यह शहर पूरी तरह करवाया गया बंद, गर्माया माहौल

Chandigarh Attack : चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, जांच एजैंसियां Alert

पंजाब कांग्रेस में खुशी की माहौल, पूर्व मंत्री ने बेटे सहित की घर वापसी

Punjab के इस जिले में माहौल तनावपूर्ण, भारी संख्या में पहुंची पुलिस

Punjab : कपड़ा व्यापारी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत का माहौल

Punjab: Hospital में महिला Doctor के साथ घिनौनी हरकत, गर्माया माहौल

फगवाड़ा में तनावपूर्ण हुआ माहौल, भारी मात्रा में पहुंची पुलिस फोर्स

भारत-पाक सरहद पर Retreat Ceremony देखने जाने वाले पहले पढ़ लें यह खबर

Airport पर बिगड़ी मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत, मची भगदड़