तनाव बरकरार: पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भी नहीं हुआ मिठाई का आदान-प्रदान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 09:49 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): बकरीद की भांति 14 अगस्त को भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी.एस.एफ. व पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हुआ है। आमतौर पर दोनों देशों की सेनाओं में परम्परा रही है कि अपने देश के स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई का आदान-प्रदान किया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। 

Image result for attari border pak rangers

दोनों देशों की तरफ से समझौता एक्सप्रैस ट्रेन को पहले ही बंद किया जा चुका है और दिल्ली-लाहौर व अमृतसर-ननकाना साहिब बस को भी बंद किया जा चुका है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर भारत सरकार की तरफ से 200 प्रतिशत ड्यूटी लगाए जाने के बाद हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करते ही पाकिस्तान सरकार ने भी बौखलाहट में भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News