सीमा पर तस्करी का नया जाल! पाकिस्तान ड्रोन और करोड़ों की हैरोइन जब्त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:15 AM (IST)
अमृतसर (नीरज): बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव धनौएं कला और रोड़ा वाला खुर्द के इलाके में 2 मिनी पाकिस्तान ड्रोन और 12 करोड़ रुपए की कीमत की हैरोइन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार हैरोइन का पैकेट किसी बड़े ड्रोन के जरिए फैंका गया था जो तस्करों के हाथ लगने की बजाय बी.एस.एफ. के हाथ लग गया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की बात करें तो एक सप्ताह से लगातार ड्रोन की मोमैंट हो रही है और रोजाना दो से तीन ड्रोन पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इन ड्रोनस को मंगवाने वाले तस्कर अभी तक सुरक्षा एजैंसियों के हाथ नहीं लग रहे हैं।

