भारतीय सीमा में घुसा पाक ड्रोन, BSF ने किए 16 फायर

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 11:35 AM (IST)

गुरदासपुर(जीत): गुरदासपुर की बॉर्डर आउटर पोस्ट रोसा के पास पाकिस्तानी ड्रोन रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सीमा में घुसा। 

बी.एस.एफ. की 89 बटालियन के जवानों ने ड्रोन की दिशा की तरफ रोशनी बेम फैंक  करीब 16 फायर किए। जिसके बाद पाक ड्रोन वापिस पाकिस्तान चला गया। बॉर्डर पर बी.एस.एफ. के डीआईजी प्रभाकर जोशी पहुचे  और सर्च जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News