भारतीय कश्मीर में आतंक फैलाने का काम कर रहा पाकिस्तान, खुद ही रची रावलकोट जेल ब्रेक करने की साजिश
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 06:46 PM (IST)
गुरदासपुर- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारत को दहलाने की पूरी साजिश रची है, जिसमें रावलकोट जेल ब्रेक भी इसी साजिश का हिस्सा था, इसमें 20 खतरनाक कैदी जेल तोड़कर भाग गए थे। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खतरनाक आतंकी संगठन 14-15 अगस्त से पहले भारत में बड़े हमले की तैयारी में हैं। तीन प्रमुख स्थानों पर हमले की योजना बनाई जा रही है। इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर है। वो जम्मू-कश्मीर जहां आतंकवाद पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था, लेकिन अब पाकिस्तानी आतंकी संगठन यहां खौफ की नई फसल उगाना चाहते हैं, इसलिए पहले रियासी, फिर डोडा, राजौरी और अब कठुआ में हमले किए गए हैं।
पाकिस्तान में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की पाकिस्तान की साजिश के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की रावलकोट जेल को आई.एस.आई की योजना अनुसार ध्वस्त कर दिया गया। यहां से 20 आतंकी भाग निकले, जिनमें से ज्यादातर भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि रावलकोट जेल ब्रेक में गाजी शहजाद अहमद भी फरार हो गया था, जो इससे पहले भारतीय जेल में बंद था। इसके भारत में भी प्रवेश करने की संभावना है। ये सभी आतंकी पुंछ के जंगलों से घुसपैठ कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी लॉन्चिंग पैड पर मौजूद करीब 50 आतंकियों ने हाल ही में घुसपैठ की है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये आतंकी भारत में कैसे घुस आए।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से लगे करीब 2 दर्जन ऐसे दरिया हैं, जिनका इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर आतंकी घुसपैठ के लिए करते हैं। पिछले दिनों की बात करें तो जम्मू के सांबा और कठुआ जिलों में बब्बर नाला, पूजा नाला, बसंतर नाला ये प्रमुख नहरें हैं, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान समर्थित आतंकी जम्मू पहुंचने के लिए कर रहे हैं। घुसपैठ करने वाले आतंकियों के लिए ड्रोन से हथियार भी गिराए गए, साथ ही पाकिस्तानी सेना ड्रोन के जरिए भारतीय सेना की गतिविधियों की जासूसी भी कर रही है। पाकिस्तान चाहे कितनी भी साजिश कर ले, आतंकियों की घुसपैठ के रूट चार्ट का कोड डिकोड हो चुका है और अब भारतीय सेना की बारी है कि इन आतंकियों को एक-एक कर खत्म किया जाए।