Instagram रील बनाकर बुरी फंसी Kangana Ranaut, पाकिस्तानी यूजर्स कर रहे Troll

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 01:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, Kangana Ranaut इस बार किसी राजनीति पार्टी पर तंज या विवादित ट्वीट पर नहीं बल्कि खुद की ही एक निजी रील के चलते हुए विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। 

बता दें कि, Kangana Ranaut को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि ने राजस्थान के जयपुर में एक रील बनाई जिसकी बैक ग्राउंड पर पाकिस्तानी गाना लगाया गया है। इस वीडियो में Kangana एक मोर के साथ नाचते हुए नजर आ रही है और आम पेड़ों  पर आम भी तोड़ती हुई नजर आ रही है। Kangana ने ये रील इंस्टाग्राम पर 4 दिन पहले पोस्ट की है, जोकि देखते ही देखते काफी वायरल हो गई। इस रील पर पाकिस्तानी यूजर्स के कमेंट की झड़ियां लगनी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान यूजर्स का कहना है कि, अगर Kangana को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया। 

PunjabKesari

फिलहाल Kangana Ranaut की तरफ से अभी तक इन कमेंट को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। आपको बता दें, Kangana Ranaut गत 10 मई को जयपुर गई थी, इस दौरान पोस्ट की गई रील में पाकिस्तानी गाना 'दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे' बैकग्राउंड में चल रहा है। इस गाने को पाकिसातन की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी जैन-जोहेब ने गाया है, जोकि दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, Kangana Ranaut की इस रील को अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक, साढ़े 11 हजार से ज्यादा कमेंट और 35 हजार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है। वहीं ये भी बता दें कि, Kangana Ranaut  का विवादों से पुरान नाता है। आए दिन वह किसी न किसी विवाद में घिरी रहती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News