पंचायत चुनावःशांतिमय तरीके से हो रहा है 8 जिलों के 14 बूथों पर मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 01:35 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में 30 दिसम्बर को  हुए पंचायत चुनाव में हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, धक्केशाही, जाली वोटे और रद्द हुई के बाद 8 जिलों के 14 बूथों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। इन जिलों में अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर के दो-दो, पटियाला के तीन, लुधियाना, जालंधर, रतनपुर, नकोदर के एक-एक और मोहाली के दो बूथ शामिल हैं।

अमृतसर में 55 फीसदी मतदान

अमृतसर के गांव लदेह तथा भिटीविंड में सुबह 10 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान हुआ।

पटियाला में 10 बजे तक 17 फीसदी मतदान 
पटियाला के गांव महिमदपुर में वोटिंग प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है। सुबह 10 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ।

 जालंधर के सैदपुर झिडी में 12 बजे तक 45 फीसदी मतदान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News