मतदान के लिए चयनित स्कूलों की वाटर सैंपलिंग के निर्देश, जांच के लिए भेजे सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 09:24 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) :  जिला चुनाव आयुक्त कम जिलाधीश तथा सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों के 293 पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। यह वाटर सेंपलिंग उन स्कूलों की की जा रही है, जिन्हें मतदान के लिए चयनित किया गया है। वाटर सैंपलिंग का विवरण इस प्रकार हैं, जिले के मानुपुर ब्लॉक में 130, मालोद में 66, जगराओं में 15, साहनेवाल में 26 तथा मछीवाड़ा के 14 स्कूल इसमें शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के 42 स्कूलों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं, लजिसमें प्रमुख निजी स्कूलों को भी शामिल किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि इन स्कूलों में मतदान के दौरान मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। इसलिए पानी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पानी के सैंपलों को जांच के लिए खरड़ स्थित सरकारी लैब में भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और सैंपल लेने का काम आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News