पंजाब के स्कूलों में परोसे जाते Mid Day Meal को लेकर बड़ा खुलासा, जारी हुए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 10:34 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन पी.एम. पोषण स्कीम (पुराना नाम मिड-डे मील) के अंतर्गत दिया जाता है। अब चाहे इसे गाइडलाइन को लागू करवाने में कमी कहें या फिर इसका फीडबैक लेने में अधिकारियों की बरती गई ढील लेकिन पी.एम. पोषण स्कीम के अधीन आने वाले नियमों को पूरा करने में पूरी लापरवाही बरती जा रही है।

इस बात का खुलासा पंजाब मिड-डे मील सोसायटी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी एक पत्र में हुआ है। इसके मुताबिक स्कीम की गाइडलाइन्स के अनुसार बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील का सैंपल टैस्ट करवाना लाजिमी करारा किया गया है। लेकिन किसी भी जिले द्वारा साल 2023-24 के दौरान स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले खाने का सैंपल टैस्ट नहीं करवाया है जबकि भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार टैस्टिंग करवाना अनिवार्य है। प्लानिंग अप्रूवल बोर्ड की आयोजित मीटिंग में सचिव स्कूल शिक्षा भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद पंजाब स्टेट मिड-डे मील सोसायटी द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी और एलीमैंट्री शिक्षा) को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइंस के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही खत्म होने से पहले जिले के अंतर्गत आते सभी स्कूलों में से एक प्राइमरी, एक मिडिल/हाई और एक सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा अपने जिले अथवा नजदीकी जिले की एन.ए.बी.एच. एक्रेडिटेड लैब/एफ.एस.एस.ए.आई. से पके हुए भोजन का टैस्ट करवाना सुनिश्चित किया जाए और रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को भेजी जाए। इस पर आने वाला खर्च मिड-डे मील सोसायटी द्वारा दिया जाएगा।

शत-प्रतिशत रिपोर्ट होगी अपडेट
स्कूलों में मिड-डे मील जितने विद्यार्थियों को खिलाया जाता है उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल ई-पंजाब की साइट से स्कूलों द्वारा भेजी जाती है और उसकी रिपोर्ट एम.एच.आर.डी. की वैबसाइट पर अपलोड की जाती है जिसकी प्रतिशतता के आधार पर फंड्स उपलब्ध करवाए जाते हैं। भारत सरकार द्वारा पोर्टल पर छात्र प्रतिशत डाटा फीड करने की दिशा-निर्देश दिए गए हैं इसलिए सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में छुट्टी होने से पहले एस.एम.एस. करना सुनिश्चित किया जाए।

कुक-कम-हैल्पर का होगा कुकिंग कम्पटीशन
हर एक ब्लॉक में कुक-कम-हैल्पर की कुकिंग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। ब्लॉक स्तर पर जीतने वाले कुक-कम-हैल्पर का जिला स्तर पर मुकाबला करवाया जाएगा और जिला स्तर पर जीतने वाले कुक-कम-हैल्पर का राज्य स्तरीय मुकाबला करवाया जाएगा। ये मुकाबले मौजूदा मिड-डे मील के अनुसार करवाया जाएगा, जैसे कि चावल अथवा गेहूं से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोई बढ़िया डिश बनाई जाए और उस डिश को उच्चाधिकारियों द्वारा स्वीकार करते हुए स्कूलों में लागू किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले कुक-कम-हैल्पर को ईनाम के रूप में क्रमशः 1000, 500 और 300 रुपए सम्मान के रूप में दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News