Punjab : स्कूलों में Mid Day Meal के मेन्यू में हुआ बदलाव, जानें क्या है खास

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की) : सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं तक के बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील के मैन्यू में अब हर महीने बदलाव किया जाएगा। मिड डे मील सोसाईटी द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि महीने के अंत में अगले महीने की मैन्यू के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे, जिसके चलते पंजाब स्टेट मिड डे मील सोसाइटी द्वारा मिड डे मील में बदलाव किए गए हैं। इसके संबंध में सोसाइटी द्वारा नया मिड डे मील मैन्यू जारी किया गया है। सोसाईटी की ओर से जारी पत्र अनुसार जो मिड डे मील का मैन्यू जारी किया गया है वह 30 अप्रैल तक लागू रहेगा जबकि मई महीने के लिए मैन्यू में फिर फेरबदल किया जाएगा। उक्त मैन्यू में विधार्थियों को हर सप्ताह के किसी भी दिन बच्चों को खाने में खीर भी दी जानी है।

यह भी पढ़ें :  Result Out: पंजाब बोर्ड ने जारी किया  Result, यहां देखें...

आपको बता दें 27 मार्च 2024 को पी.एम. की पीएम पोषण योजना की प्लैनिंग अप्रूवल बोर्ड (PAB) द्वारा मीटिंग दौरान भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल स्तर पर तैयार किए जाते दोपहर के भोजन के मेन्यू में हर महीने में बदलाव किया जाए और महीने के अंत में अगले महीने में मेन्यू संबंधी हिदायतें जारी की जाएं। इसी के तहत मिड डे मील का ये मेन्यू 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक लागू होगा और मई महीने में फिर से मेन्यू में बदलाव किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News