राज्य भर के पंचों व संरपचों ने मान सरकार खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 11:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य भर के पंचों व संरपचों ने मान सरकार खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को राज्य भर के सभी पंच व सरपंच अपनी लंबित मांगों को लेकर सी.एम. भगवंत मान की कोठी का घेराव करेंगे। धरने का कारण पंचों व सरपंचों को मिलने वाले वेतन संबंधी है। बताया जा रहा है कि चुनावों से पहले उन्हें तनख्वाह देने का ऐलान किया था, जिसमें उन्हें 25000 रुपए देने का वायदा किया गया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है, जिसे लेकर 27 सितंबर को सी.एम. की कोठी का घेराव करने जा रहे हैं। यानी सगंरूर में पंच-सरपंच बड़ा धऱना लगाने जा रहे हैं, जिस दौरान सी.एम. के घर का का घेराव किया जाएगा।