रात 2:30 बजे तेज धमाका, शहर में मचा हड़कंप, बाहर निकले लोगों ने देखा चौंकाने वाला नजारा
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:26 AM (IST)
फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा के घनी आबादी वाले सुखचैन नगर में बीती आधी रात करीब 2:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के बाहर खड़े 3 वाहनों में रहस्यमयी हालात में एक के बाद एक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष का दावा है कि इस दौरान उन्हें धमाके जैसी आवाज भी सुनाई दी। इस आगज़नी में तीनों वाहन पूरी तरह जलकर काफी क्षतिग्रस्त हो गए।

आग में जली गाड़ियों के मालिक कुलदीप सिंह और मंजीत सिंह ने बताया कि आधी रात के बाद वे अपने घर में आराम कर रहे थे, तभी उन्होंने बाहर से धमाके की आवाज सुनी। बाहर आकर देखा तो उनकी गाड़ियों में आग लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत फगवाड़ा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची फायर टीम ने फायर टेंडर की मदद से लगातार पानी छिड़ककर आग पर काबू पाया।

इस दौरान कुलदीप सिंह ने बताया कि इस आगज़नी में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने इस घटना को किसी की शरारत बताने का संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी फगवाड़ा पुलिस को दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस इस आगज़नी की जांच कर रही थी।

