Punjab : विवादों में घिरी सैंट्रल जेल, गैंगस्टर से संदिग्ध सामान बरामद होने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 05:44 PM (IST)

फिरोजपुर : केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद गैंगस्टर कैदी से एक मोबाईल सीम बरामद की है, जिसका प्रयोग जेल में बंद एक हवालाती भी करता था। उक्त मामलें में पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर आरोपी कैदी व हवालाती के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना सिटी के सब इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सुखजिन्द्र सिंह सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि बीती शाम उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ जेल में तलाशी अभियान में जेल में ब्लाक नंबर 1 की चक्की नंबर 9 में बंद कैदी गैंगस्टर सतनाम चौधरी उर्फ अमना पुत्र मदन लाल वासी गांव हाजीपुर से 1 सिम कार्ड ऐयर टैल बरामद की है। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त सीम कार्ड का इस्तेमाल आरोपी हवालाती जगदेव सिंह उर्फ जस्सी उर्फ पैंचर पुत्र राम प्रताप वासी वार्ड नंबर 2 नजदीक प्रोफेसर कालोनी मानसा भी करता था। मामलें की जांच कर रहे बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News