इंग्लैंड की जेल में सजा काट चुके बेटे को वापिस लाने के लिए माता-पिता की सरकार से गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 05:46 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा किसी तरह अपने पैरों पर खड़ा हो ताकि वह अच्छी जिंदगी जी सके इसलिए मां-बाप कर्ज लेकर अपने बेटों को विदेश भेजने से नहीं कतराते, लेकिन अगर वहां जाकर बच्चे के साथ कुछ गलत हो जाए तो मां-बाप और भी ज्यादा भागदौड़ करते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर जिले के लालोवाल गांव में सामने आया है। जहां एक युवक जसप्रीत सिंह के माता-पिता अपने बेटे को भारत वापस लाने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।

इंग्लैंड में अपनी मेहनत के लिए पैसे मांगने पर उसके पाकिस्तानी मालिक ने जसप्रीत सिंह को झूठे मामले में फंसा दिया था और अब वह अपनी सजा भी पूरी कर चुका है, लेकिन उसके पास कोई पासपोर्ट और दस्तावेज नहीं है, इसलिए उसे इंग्लैंड के डिटेक्शन होम में रखा गया है।

जसप्रीत के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा जसप्रीत सिंह 2020 में अपनी पत्नी की स्पॉन्सरशिप पर इंग्लैंड गया था, लेकिन वहां उसकी पत्नी से नहीं बनी और वह अलग हो गए। इंग्लैंड में एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति की कम्पनी की गाड़ी चल पड़ी। परन्तु उसके मालिक ने उसे पूरा भुगतान नहीं किया। जब वह बार-बार पैसे मांगने लगा तो उसके पाकिस्तानी मालिक ने उसे धमकियां देने के झूठे मामले में फंसा दिया, जिसके लिए उसे 14 महीने की जेल हुई। अब जसप्रीत सिंह ने अपनी सजा पूरी कर ली है और चार महीने से इंग्लैंड के डिटेक्शन होम में हैं।

जसप्रीत के माता-पिता ने बताया था कि जसप्रीत के मालिक ने उसके पासपोर्ट सहित सभी दस्तावेज अपने पास रखे हुए है तथा कहते है कि उनके पास कोई दस्तावेज नही है जिसके कारण जसप्रीत का वापस भारत आना मुश्किल हो गया है और वे इस समस्या को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार तथा भारतीय विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को वापस लाने में मदद की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila