बादल लोकसभा चुनावों से रह सकते हैं दूर!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 03:49 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल 2019 के लोकसभा चुनावों में पटियाला या लुधियाना से मैदान में उतार सकते हैं। वहीं अकाली दल के सीनियर नेताओं का कहना है कि खराब स्वास्थ्य तथा बडी उम्र के कारण बादल इस बार लोकसभा चुनाव किसी भी कीमत पर नहीं लड़ सकते। चुनावों में डेरा सिरसा प्रमुख को माफी, बेअदबी कांड, बहिबल गोलीकांड और टकसालियों की तरफ से अलग पार्टी बनाने मुख्य मुद्दा छाया रहेगा। 

PunjabKesari

हरसिमरत के हक में कर सकते हैं प्रचार

 अकाली नेताओं ने बताया कि बादल ने सिर्फ एक बार 1977 में फरीदकोट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और केंद्रीय मंत्री बने थे। केंद्र सरकार में रूचि न होने के कारण वह फिर पंजाब की राजनीति में आ गए थे । 40 सालों में उन्होंने कभी भी लोकसभा मतदान नहीं लड़ा लेकिन मुख्यमंत्री जरूर बनते रहे। जब इस मामले की तह तक जानने के लिए अकाली दल के सचिव डा. दलजीत चीमा से बात की तो उन्होंने कहा कि बादल साहिब 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बुजुर्ग होने के कारण वह ज्यादातर समारोहों भी नहीं जा रहे। इसलिएउनकी राय लेना भी जरूरी है। बादल मतदान दौरान अपनी बहू हरसिमरत बादल के चुनाव  प्रचार दौरान जरूर कहीं न कहीं देखे जा सकते हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News