स. बादल की अंतिम अरदास में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 12:20 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व दिवंगत प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में शामिल होंगे। दरअसल, बादल के निधन के बाद उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे भोग श्री अखंड पाठ साहिब व अंतिम अरदास  4 मई को बादल गांव में आयोजित की गई है।

PunjabKesari

बता दें कि सरदार  बादल के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरदार प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  गौरतलब है कि 25 अप्रैल को प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया था। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बादल न आखिरी सांस ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News