जस्सी जसराज को परमिंदर ढींढसा का जवाब

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 04:54 PM (IST)

संगरूर (राजेश): परमिंदर ढींढसा ने जस्सी जसराज द्वारा की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ढींढसा का कहना है कि मेरे फैसले को परिवार और वर्कर जानते हैं, हमें किसी की सलाह या फिर टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि जस्सी जसराज ने कहा था कि जिसने अपने पिता की नहीं सुनी वह लोगों की क्या सुनेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने भगवंत मान के ग्रांट को लेकर दिए बयान पर भी जवाब दिया है। गौरतलब है कि परमिंदर सिंह ढींढसा ने आज संगरूर में रोड शो निकाला। ढींढसा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जीत प्राप्त करके संगरूर के लोगों की मांगो को सांसद में उठाउंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News