यात्रीगण ध्यान दें: बारिश के तांडव ने पंजाब में रोकी ट्रेनों की रफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 03:44 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। सतलुज में बाढ़ के चलते अब ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसी बीच 4 ट्रेनों को रद्द किया गया और 8 ट्रेनों का रास्ता बदला गया। जिस कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण-
- 14522/14521 अंबाला-दिल्ली जंक्शन-अंबाला एक्सप्रेस
- 14681/14682 नई दिल्ली-जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस
- 20 अगस्त को शुरू होने वाली 14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा भी रद्द
इन ट्रेनों के बदले गए रास्ते-
- 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का रुट बदलकर इसे पठानकोट-जालंधर सिटी-लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
- 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस और 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेनें हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर पर डायवर्ट की जाएंगी।
- 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन को फिरोजपुर-मोगा-लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।
- 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन और 19225 बठिंडा- जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन को फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा।
- 19108 उधमपुर-अहमदाबाद जन्मभूमि एक्सप्रेस और 19226 जम्मू तवी-बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को जालंधर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा।