चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कबूतरों के कारण परेशान हो रहे यात्री, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली और अन्य शहरों की यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पर कबूतरों के कारण भारी परेशानी हो रही है। ये कबूतर रैस्टोरैंट एरिया में आने वाले यात्रियों के टेबलों में बैठ जाते हैं। इस करके यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोई भी यात्री जब खाने-पीने का सामान मंगवाता है तो ये कबूतर टेबल पर आकर बैठ जाते हैं। 

PunjabKesari

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सत्त्यागिरी नाम का रैस्टोरैंट पिछले 5 सालों से चल रहा है, जहां पिछले करीब डेढ साल से कबूतरों की समस्या आ रही है। इस बारे एयरपोर्ट के आफिसरों से कई बार शिकायत की गई है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 17 डोमैस्टिक और इंटनैशनल फ्लाइटें उड़ान भरती हैं और इनमें हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। इन सभी यात्रियों को इन कबूतरों द्वारा परेशान किया जा रहा है। बिल्कुल ऐसी ही समस्या अमृतसर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिलती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News