अमृतसर Airport की खस्ता हालत देख नाराज हुए यात्री, नहीं मिल रही बैठने की भी सुविधा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 02:00 PM (IST)

अमृतसर- श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पंजाब के नंबर एक एयरपोर्ट में से है। जहां विदेशों से भी उड़ानें उतरती हैं और बड़ी संख्या में लोग श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुंचते हैं, लेकिन एयरपोर्ट के बाहर बैठने की उचित सुविधा न होने और एयरपोर्ट के बाथरूमों में साफ-सफाई न होने के कारण विदेश से आए एक परिवार ने इसका विरोध किया है।

PunjabKesari

जर्मनी से आए एक परिवार ने बताया कि वे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं और वहां किसी भी तरह की साफ-सफाई नहीं है और हवाई अड्डे के बाहर बैठने की भी उचित सुविधा नहीं है। वहीं बारिश के कारण एयरपोर्ट की छतों से लेकर बाथरूम तक में पानी टपक रहा है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे एयरपोर्ट की साफ-सफाई पर ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News