Punjab : एक बार फिर विवादों में घिरा पादरी बजिंद्र सिंह, CCTV वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:54 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में ताजपुर चर्च के पादरी बजिंदर सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पादरी बजिंद्र सिंह इस बार महिला से मारपीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि बजिंद्र सिंह ने इस बार एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया है, जिस संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं बजिंद्र सिंह ने गुस्से में आकर महिला को थप्पड़ मारा और उस पर कापी उठाकर मारी।  यह घटना 14 फरवरी को चंडीगढ़ स्थित बजिंदर सिंह के ऑफिस की बताई जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले बजिंदर सिंह के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। पीड़ित महिला ने कहा था कि "जब वह कॉलेज जाती, तो वो अपनी कार से उसका पीछा करते और उसे धमकी देते थे कि यदि मैंने उनसे शादी नहीं की, तो वो मेरे माता-पिता और भाई को मरवा देगा। 

आरोपी पादरी जालंधर के गांव ताजपुर में मसीही सत्संग चलाते हैं। साल 2018 में भी एक रेप केस में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। उनके कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियां आती रहती हैं और वे अकसर 'मरे हुए लोगों को जिंदा करने' और 'कैंसर का इलाज' करने जैसे चमत्कार दावे करते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News