Pathankot : ऑटो चालक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी हथियारों सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 09:06 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): गत दिवस ऑटो चालक की हत्या मामले में नामजद किए गए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. सुहेल कासिम मीर ने बताया कि जैसे ही पुलिस के सामने मामला आया तो डी.एस.पी. सिटी सुमीर सिंह एवं डिवीजन नं.2 के प्रभारी आकाश दत्त के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने भाग रहे आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस हत्या कांड के पीछे सिर्फ सवारियों को लेकर रंजिशन मामला था क्योंकि इनकी पहले भी सवारियों को लेकर झड़प हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, रणजीत सिंह उर्फ डड्डू निवासी भूरे गिल अजनाला मौजूदा रिक्शा स्टैंड माडल टाऊन, साहिब सिंह उर्फ साबी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, आकाश उर्फ कांशी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हनी निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सी.सी.टी.वी. कैमरे, फॉरैंसिक एंव जैविक सबूतों को एकत्रित कर की गई है। असल साजिश रचने वाला आकाश उर्फ कांशी है जिसकी पहले भी ऑटो को लेकर कहासुनी हो चुकी है। आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए तीनों दातर बरामद कर लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News