ट्रैफिक जाम से पटियाला वासियों को मिलेगी राहत! की जा रही ये कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:12 PM (IST)

पटियाला (राजेश पंजौला): शहर को कब्जा-मुक्त और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम पटियाला की ओर से मेयर कुंदन गोगिया और कमिश्नर परमजीत सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विशाल वर्मा और इंस्पेक्टर गगन की अगुवाई में निगम टीम द्वारा लगातार तेज कार्रवाई की जा रही है।

इस मुहिम के तहत आज संगरूर रोड, भासो रोड, त्रीपड़ी रोड, त्रीपड़ी बाज़ार, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, इंदरापुरी कॉलोनी और आसपास के कई इलाकों में निगम की लैंड शाखा की टीम ने निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान जिन दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों और फुटपाथों पर रखा हुआ था, उनका सामान मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़कें और फुटपाथ आम जनता के उपयोग के लिए हैं, निजी व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए नहीं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने दोबारा कब्जा किया तो उसके खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यापारियों से अपील की गई कि वे नगर नियमों का पालन करें ताकि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह मुहिम आने वाले दिनों में और भी तेज़ की जाएगी। जनता की ओर से निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार आएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash