पटवारी और नायब तहसीलदार ने बना दी फर्जी वसीयत, खुलासा होने पर विजिलेंस ने की ये कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़/बरेटा : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने खनौरी में स्थित 14 कनाल 11 मरले जमीन के फर्जी दस्तावेज और खानगी वसीयत तैयार करने के आरोप में नायब तहसीलदार और पटवारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नायब तहसीलदार दर्शन सिंह के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय में जिला मानसा के बरेटा में तैनात है और आरोपी पटवारी की पहचान बलकार सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंध में आई.पी.सी की धारा 409, 465, 467, 468, 471 और 120बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1)(ए) और 13(2) के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में एफआईआर नं. 29 दिनांक 23.8.23 दर्ज की गई है। विजिलेंस ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि तत्कालीन कानूनगो दर्शन सिंह, जो अब बरेटा में नायब तहसीलदार हैं, पटवारी बलकार सिंह और तहसीलदार विपन भंडारी ने खनौरी कलां के दीपक राज से मिलकर खनौरी में 14 कनाल और 11 मरले जमीन के जाली दस्तावेज और फर्जी निजी वसीयत तैयार की थी।
उन्होंने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो पटियाला की टीमों द्वारा पटवारी बलकार सिंह और नायब तहसीलदार दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here