10 हजार रिश्वत लेते पटवारी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व हलका बल्लरा, जिला संगरूर में तैनात पटवारी धर्मराज को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

प्रवक्ता के मुताबिक उक्त पटवारी को शिकायतकर्ता नाजर सिंह निवासी बल्लरा, जिला संगरूर की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी द्वारा उसके भाई की मौत के उपरांत जमीन अपनी माता के नाम दर्ज करने के बदले 15 हजार रुपए की मांग की गई। उसके द्वारा पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए उक्त पटवारी को दिए जा चुके हैं। 

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में दूसरी किस्त के 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News